अमृतसर से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन!सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने दी 

फिरोजपुर रेलवे से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन यह जानकारी फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने दी

अमृतसर गोरखपुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05006 जो 06 मार्च,13,20,27 मार्च को चलेगी जो अमृतसर से दिन में 12:45 पर चलकर व्यास,जालंधर सिटी,ढंडारी कलां, अंबाला कैंट,सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,सीतापुर, गोंडा,बस्ती होते हुए सुबह k 9 15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। और गोरखपुर से अमृतसर के लिए ट्रेन संख्या 05005 जो कि 05 मार्च 12,19,26 मार्च को गोरखपुर से दिन में 14:40 बजे चलकर 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।