परिचालनिक कारणों से निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं परिवर्तित मार्ग करने का निर्णय लिया गयाहै

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं परिवर्तित मार्ग करने का निर्णय लिया गयाहै। जिसका विवरण निम्नवत है

गाड़ियों का निरस्तीकरण

1. गाड़ी सं. 12816 आनन्द विहार टर्मिनल - पुरी प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं. 12488 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी सं. 18310 जम्मू तवी-रहेगी। सं. बलपुर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 को निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी सं. 22460 आनन्द विहार टर्मिनल-मधुपुर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं. 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

6. गाड़ी सं. 22806 आनन्द विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

7. गाड़ी सं. 14050 दिल्ली-गोड्डा प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

8. गाड़ी सं. 15631 बिकानेर-गुवाहाटी प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

9. गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 एवं 04.02.25 को निरस्त रहेगी।

10. गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 एवं 03.02.25 को निरस्त रहेगी।

11. गाड़ी सं. 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 से 04.02.25 को निरस्त रहेगी।

12. गाड़ी सं. 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 से 05.02.25 को निरस्त रहेगी।

13. गाड़ी सं. 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 से 04.02.25 को निरस्त रहेगी।

14. गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 से 05.02.25 को निरस्त रहेगी।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-

1.गाड़ी सं. 20416 (इंदौर-वाराणसी) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-जंघई-वाराणसी स्टेशन की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया -कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।

2.गाड़ी सं. 15018 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट.) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-वीएचके-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर स्टेशन की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी।

3. गाड़ी सं. 11060 (छपरा-लोकमान्य तिलक ट.) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग जाफराबाद-वाराणसी-वीएचके-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया-शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी।

4. गाड़ी सं. 15017 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी-वीएचके-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर स्टेशन के रास्ते चलेगी।

5. गाड़ी सं. 11055 (लोकमान्य तिलक ट.-छपरा) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वीएचके-वाराणसी-जाफराबाद स्टेशन के स्थान पर वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी।

6. गाड़ी सं. 22103 (लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वीएचके-वाराणसी-जौनपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।

पूर्व सूचित निम्न गाड़ियों का संचालन परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर निर्धारित मार्ग से होगा-

1. 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 02.02.25 एवं 03.02.25 को

2. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 एवं 04.02.25 को

3. 12302 नई दिल्ली-हावड़ा प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.02.25 एवं 04.02.25 को