पू. सी. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में नई ट्रेन सेवाएं और अतिरिक्त ठहराव

रेल सेवाओं के विस्तार की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के तहत, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-2025 में अब तक कई नई ट्रेनों की शुरूआत की हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान पू. सी. रेलवे ने लगभग छह जोड़ी नई ट्रेनों की सेवाएं शुरू की है।तेज़ यात्रा का विकल्प प्रदान करने के लिए गुवाहाटी - उत्तर लखिमपुर - गुवाहाटी जन शताब्दी एक्सप्रेस (12047/12048) का परिचालन 3 जनवरी 2025 को शुरू किया गया। कम दूरी के यात्रियों की सेवा के लिए गुवाहाटी - न्यू बंगाईगांव - गुवाहाटी पैसेंजर (55818/55817) का परिचालन 4 जनवरी 2025 को शुरू किया गया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा प्रदान करने के लिए तिनसुकिया ? नाहरलगुन - तिनसुकिया एक्सप्रेस (15911/15912) का परिचालन 3 जनवरी 2025 को शुरू किया गया। इसके अतिरिक्त, आनंद विहार टर्मिनल ? राधिकापुर - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस (14012/14011) की शुरूआत 6 अक्टूबर 2024 को और बालुरघाट ? बठिण्डा - बालुरघाट एक्सप्रेस (15733/15734) की शुरूआत 15 अप्रैल 2024 को हुई थी। छोटी दूरी की रेल कनेक्टिविटी में एक अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन तिनसुकिया ? लामडिंग - तिनसुकिया डेमू पैसेंजर (75602/75603) है, जिसकी सेवा 18 जून, 2024 से शुरू हुई थी।पू. सी. रेलवे पर नई रेलगाड़ियां शुरू करने के अलावा, रेल यात्रियों की सुविधार्थ विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव भी प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 12423/12424 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव 18 अप्रैल, 2024 से रंगिया में प्रारंभ किया गया। ट्रेन संख्या 13174/13173 सबरूम ? सियालदह - सबरूम कंचनजंगा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव 18 अप्रैल, 2024 से बिहारा में शुरू किया गया, जबकि ट्रेन संख्या 15665/15666 गुवाहाटी ? मरियानी - गुवाहाटी बीजी एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 2024 से बोकाजान में ठहरती है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15613/15614 गुवाहाटी - मुरकंगसेलेक - गुवाहाटी लाचित एक्सप्रेस का ठहराव 19 जुलाई, 2024 से न्यू मिसामारी में भी किया गया है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15817/15818 शोखुवि ? नाहरलगुन - शोखुवि डोनी पोलो एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22412/22411 आनंद विहार टर्मिनल ? नाहरलगुन - आनंद विहार टर्मिनल अरुणाचल एक्सप्रेस का न्यू मिसामारी में क्रमशः 19 अप्रैल, 2024 और 21 जुलाई, 2024 से अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ये नई ट्रेन सेवाएँ और अतिरिक्त ठहराव पू. सी. रेलवे की यात्री सुविधा को बढ़ाने, पहुँच में सुधार और सुलभ यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने यात्रियों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करते हुए इस क्षेत्र में रेल संपर्क को और अधिक मज़बूत करने को प्रतिबद्ध है।