लालकुंआ से 01 फरवरी,2025 से चलने वाली 05074 लालकुंआ- बेंगलूरू साप्ताहिक विशेष गाड़ी

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडलरेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पश्चिम रेलवे के

कुप्पम् स्टेशन यार्ड में नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 05074 लालकुआं-बेंगलूरू साप्ताहिक

विशेष गाड़ी का ठहराव कुप्पम् स्टेशन से हटा लिया गया है। इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मल्लनूर

स्टेशन पर 01 फरवरी,2025 से प्रदान किया जायेगा ।

लालकुंआ से 01 फरवरी,2025 से चलने वाली 05074 लालकुंआ- बेंगलूरू साप्ताहिक विशेष गाड़ी

मल्लनूर स्टेशन पर 12.23 बजे पहुंचकर 12.24 बजे छूटेगी।