यार्ड रिमॉडलिंग व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

यार्ड रिमॉडलिंग व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं रद्द रहेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मारवाड जं. पर यार्ड रिमॉडलिंग व तकनीकी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा हैै। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 52075, मारवाड जं.-खामली घाट रेलसेवा दिनांक 31.01.25 से दिनांक 04.02.25 तक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 52076, मारवाड जं.-खामली घाट रेलसेवा दिनांक 31.01.25 से दिनांक 04.02.25 तक रद्द रहेगी।