महाकुंभ 2025 मौनी अमवस्या को प्रयागराज के सभी स्टेशनों से कुल मिलाकर 201 विशेष गाड़ियों का परिचालन

महाकुंभ 2025 मौनी अमवस्या को प्रयागराज के सभी स्टेशनों से कुल मिलाकर 201 विशेष गाड़ियों का अब तक परिचालन किया जा चुका है

इसमें प्रयागराज जंक्शन से 90, प्रयागराज छिवकी से 23, नैनी से 17, सूबेदारगंज से 11 प्रयाग से 23, फाफामऊ से तीन प्रयागराज रामबाग से 8 एवं झूसी से 26 गाड़ियों का परिचालन किया गया।