प्रयागराज से जरूरत के हिसाब से ट्रेनें चलाई जाएंगी...', भगदड़ के बाद बोले रेल मंत्री

महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की दुखद घटना के मद्देनजर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में ट्रेनों के संचालन में सुधार के निर्देश दिए हैं.

महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की दुखद घटना के मद्देनजर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में ट्रेनों के संचालन में सुधार के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने अधिकारियों को प्रयागराज में जरूरत के अनुसार ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए हैं. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऐसे में रेलवे मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल भवन के 24x7 वार रूम का दौरा किया, जहां से यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के संचालन पर निगरानी रखी जा रही है.

रेलवे हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार'

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि, 'मंत्री ने अधिकारियों को स्थिति के प्रति सतर्क रहने और जरूरत के अनुसार ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए हैं. रेलवे हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.'

रेल मंत्रालय का कहना है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार पूरे दिन वार रूम में मौजूद रहे और व्यक्तिगत रूप से ट्रेनों की संचालन गतिविधियों पर निगरानी रखी. उन्होंने प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों को प्राथमिकता देने की बात कही और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

गौरतलब है कि बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी. इस दौरान प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए. घटना के बाद रेलवे मंत्री ने तत्काल ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

घोषणा

घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर रहे हैं. न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे.