प्रयागराज रेल यात्री देख ले अपनी ट्रेन।

रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि गाड़ी सं. 04117 (प्रयागराज-अयोध्या कैंट, निर्धारित प्रस्थान 22:20) प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की 29 जनवरी को और 04118 (अयोध्या कैंट-प्रयागराज निर्धारित प्रस्थान 05:15) प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30 जनवरी को परिचालनिक कारणों से निरस्त रहेगी ।