यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा महा कुभ मेले 2025 के लिए जयपुर-धनबाद-खातीपुरा (जयपुर), अजमेर-धनबाद-अजमेर, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर), जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर एवं बीकानेर-पाटलीपुत्र-बीकानेर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. 09725/09726, जयपुर-धनबाद-खातीपुरा (जयपुर) महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09725, जयपुर- धनबाद महाकुंभ स्पेषल रेलसेवा दिनांक 06.02.25 को जयपुर से 05.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.45 बजे धनबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, धनबाद-खातीपुरा (जयपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.02.25 को धनबाद से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. 09601/09602, अजमेर-धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09601, अजमेर-धनबाद महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.02.25 को अजमेर से 07.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 10.15 बजे आगमन व 10.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे धनबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09602, धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को धनबाद से 08.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर,

प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, चंदौली मझवार, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

3. 04813/04814, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)*

गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, पाटलीपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली,

गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे।

4. 04815/04816, जोधपुर-पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)*

गाडी संख्या 04815, जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

5. 04721/04722, बीकानेर-पाटलीपुत्र- बीकानेर महाकुंभ स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 04721, बीकानेर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.02.25 व 15.02.25 को बीकानेर से 19.00 बजे रवाना तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, पाटलीपुत्र- बीकानेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.02.25 व 17.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।