भगत की कोठी स्टेशन यार्ड में लोको ट्रिप शेड कनेक्शन के साथ स्टेब्लिंग लाइन एवं शंटिंग नेक के प्रावधान हेतु कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत रहेगा

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडलरेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी स्टेशन यार्ड में लोको ट्रिप शेड कनेक्शन के साथ स्टेब्लिंग लाइन एवं शंटिंग नेक के प्रावधान हेतु कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत रहेगा ।

मार्ग परिवर्तनजैसलमेर से 23 एवं 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम-रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जैसलमेर-फलोदी-जोधपुर-मारवाड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जैसलमेर-फलोदी-बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग के बीकानेर, नागौर, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

काठगोदाम-रामनगर से 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम- रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-मारवाड-जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग के डेगाना, नागौर, बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।