आनन्दपुर साहिब-नंगल डैम स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य हेतु 04 फरवरी को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा रीशडयूल रहेगी

उत्तर रेलवे द्वारा सरहिंद-दौलतपुर चौक रेलखण्ड के मध्य स्थित आनन्दपुर साहिब-नंगल डैम स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य हेतु 04 फरवरी को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा दौलतपुर चौक से 04 फरवरी को अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 20 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी ।