मारपीट के मामले में प्रयुक्त बांस का डंडा व आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के मामले में प्रयुक्त बांस का डंडा व आरोपी गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में उ0नि0 रामाग्रय मय हमराह उ0नि0 यू0टी0 अजय कुमार , हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र व का0 अवनीश कुमार यादव थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा 08 जनवरी 2025 को चिन्तौरा पंचायत भवन के पास थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से अभियुक्त शारिक उर्फ अमन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम छोटा चिन्तौरा थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके निशादेही पर थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मु0अ0स0-06/25 धारा 115(2)/117(2)/105/352 BNS से सम्बन्धित घटना मे प्रयुक्त बांस के टुकड़ा व बांस का डंडा बरामद किया गया। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि 06 जनवरी 2025 को मेरी बकरी छूट कर मेरे पड़ोसी शहाबुद्दीन के अमरूद के पौधे के पत्ते के खा गई थी जिस पर शहाबुद्दीन की पत्नी जुबैदा खातून व उनका लड़का शहनवाज मुझे गाली गलौच करने लगे मैने उनसे माफी भी मांगा फिर भी वह दोनो लोग मुझे मारने पीटने लगे इतने मे मेरा बड़ा भाई सुल्तान उर्फ पीटर भी आ गया तब हम दोनो भाईयो ने भी पास पड़े बांस के टुकड़ा व बांस का डंडा उठाकर उन लोगो को मार दिये थे । साहब लड़ाई झगड़ा के समय मेरी पत्नी बीच बचाव कराने आयी थी तो उसे भी जुबैदा व शहनवाज ने मारा था उन लोगो के मारने से ही मेरे बाये कान के पीछे सिर फट गया है । साहब जब वो लोग मुझे व मेरी पत्नी को मारे तभी हम दोनो भाइयो ने भी उनको मारा था । जिस बांस के टुकड़े व डंडे से हम दोनो भाइयो ने जुबैदा व शहनवाज को मारा था उसे हंस्वर रोड मस्जिद के सामने वाले मूसी सेठ के घेरा के अन्दर जहां मेरी मां रहती है उसी घर के कोने मे छिपा कर रखा था जो आपको बरामद भी करवा दिया हूं।