बैनामे का पैसा मांगने पर चेयरमैन के पूर्व प्रतिनिधि से मारपीट

बैनामे का पैसा मांगने पर चेयरमैन के पूर्व प्रतिनिधि से मारपीट

अंबेडकरनगर
हाल ही में बसपा को अलविदा कहने वाले दिग्गज बसपा नेता सुनील मौर्य के साथ नगर पंचायत जहांगीरगंज के वार्ड नंबर 16 की सभासद के पति की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। चेयरमैन के पूर्व प्रतिनिधि सुनील मौर्य ने बकाया 11 लाख रुपए मांगने पर उनके कार्यालय में घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नगर पंचायत जहांगीरगंज की चेयरमैन सुनीता देवी के पूर्व प्रतिनिधि सुनील मौर्य ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जमीन का बैनामा वार्ड नंबर 16 की सभासद के पति हबीबुर्रहमान पुत्र फजलु रहमान को किया था, जिसका 11 लाख रुपए बाकी है। बार बार मांगने पर भी वह रुपए नहीं दे रहा है। गुरुवार को हबीबुर्रहमान अपने चार पांच सहयोगियों के साथ उनके ऑफिस में आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। उधर हबीबुर्रहमान ने भी नौकरी दिलाए जाने के नाम पर दो लाख 40 हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए सुनील मौर्य और महेंद्र यादव निवासी जगदीशपुर पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। ,,,,,,सूत्र