मिसाल ए भारत अवार्ड प्रशंसा सम्मान पत्र से समाजसेवी नीरज मौर्य  को सम्मानित किया गया...

मिसाल ए भारत अवार्ड प्रशंसा सम्मान पत्र से समाजसेवी नीरज मौर्य को सम्मानित किया गया...

मिसाल द प्राइड ऑफ सोसाइटी पंजाब के फाउंडर श्री महकप्रीत सिंह जी के द्वारा नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य को सामाजिक क्षेत्र में की गई मानवीय सेवाओं के लिए मिसाल ए भारत अवार्ड प्रशंसा सम्मान पत्र से नवाजा गया नीरज मौर्य ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि उन सभी रक्तवीरों,रक्त वीरांगनाओं का है,जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है,जरुरतमंद को रक्तदान किया है और जरूरतमंद को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है,आज उनकी बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे है..!!

समाजसेवी नीरज मौर्य ने मिसाल द प्राइड ऑफ सोसाइटी (पंजाब) के फाउंडर चेयरमैन बड़े भाई महकप्रीत सिंह जी एवं उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया..!!