हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

अंबेडकरनगर
जैतपुर थाने के नरायनपुर के पास दोस्त की बाइक से जा रहे युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी आजमगढ़ जनपद के सकतपुर निवासी विवेक और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनकी निशानदेही पर अवैध असलहा भी पुुलिस ने बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी विवेक ने पूछताछ में बताया कि सकतपुर गांव के घनश्याम का उसके घर आना-जाना ज्यादा था। इसी बात से वह नाराज चल रहा था। दो जनवरी को जब घनश्याम अपने मित्र अशोक के साथ फुलवरिया बाजार खरीदारी करने जा रहे थे, तभी योजनाबद्ध तरीके से जैतपुर के अंगराघाट निवासी अपने मित्र संदीप और आशीष कुमार, आजमगढ़ के डेमूडीहा किशनदेवपट्टी निवासी गौरव उर्फ भोला व राजन के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था।