कोरबा: वार्ड 2 पटेल पारा से आशीष गुप्ता प्रबल दावेदार

25 वर्षो से पार्टी की सेवा कर रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष गुप्ता ने पटेल पारा वार्ड 2 से चुनाव में ठोकी ताल...

कोरबा। अन्याय के खिलाफ अक्सर आवाज उठाने वाले और संघर्षशील व्यक्तित्व से कोरबावसियों व युवाओं के बीच अलग पहचान रखने वाले युवा तुर्क आशीष गुप्ता ने नगरीय निकाय चुनाव में भागीदारी निभाने का मन बनाया है। आम लोगों से जुड़ाव के साथ-साथ समाज सेवा और जनसेवा के क्षेत्र में उनकी लगन और लगातार रहने वाली भूमिकाओं को वे आगे बढ़ाने की मंशा रखते हैं। इसके लिए उन्होंने राजनीति को एक बेहतर माध्यम माना है। उनका मानना है कि जनप्रतिनिधि के तौर पर यदि उन्हें चुनकर नगर निगम में भेजा जाए तो वह दोगुनी क्षमता और उत्साह के साथ अपने वार्ड के विकास के लिए काम कर सकेंगे।

छात्र जीवन से ही जुझारू व संघर्षशील आशीष गुप्ता एक सर्वमान्य चेहरा हैं। वार्ड 2 में निवासरत व पले-बढ़े आशीष गुप्ता को कांग्रेस के लिए उपयुक्त औऱ एक महत्वपूर्ण चेहरा मानते हैं। जैसा कि कांग्रेस अंतिम व्यक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहती है और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आम आदमी के बीच से उसकी प्रतिभा को सामने लाकर आगे बढ़ाने,उन्हें प्रोत्साहित करने पर काम करते थे उसके अनुसार भी आशीष गुप्ता बेहतर माने जा रहे हैं। उनका मानना है कि यदि पार्टी उन्हें मौका देती है, तो वार्ड 2 के लोग तथा युवा वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस को समर्थन देंगे।

आशीष गुप्ता लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कांग्रेस संगठन के जिला युवा कांग्रेस के महासचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने पार्टी की सेवा की है और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने वार्ड की समस्याओं को हल करने के लिए आशीष गुप्ता हमेशा तत्पर रहे हैं। चाहे कोरोना जैसी घातक बीमारी हो या जल, सड़क, सफाई और अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उनका कहना है कि नगर के 2 नंबर वार्ड पटेल पारा का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही साथ मातृभाषा छत्तीसगढ़ी के अलावा 2 भाषाओं के जानकर हैं। व्यक्तित्व के धनी और आम जनता तथा युवा वर्ग पर इनकी अच्छी पकड़ है व लोगों को काफी अच्छा मोटिवेट करते रहते हैं व जरूरत मन्दों के सहयोग के लिए सदैव आगे रहते हैं।

आशीष गुप्ता का राजनीति से पुराना संबंध है

सन् 2002 से सक्रिय छात्र राजनीति कर रहे है 2008 में पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रतिनिधि मंडल का चुनाव लड़ा उसके बाद जिला महासचिव का चुनाव लड़ा जीतने के बाद निरंतर छात्र हितों में काम करते रहे, कार्य को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने जिला संयोजक नियुक्त भी किया, जिला युवा कांग्रेस का चुनाव लड़कर जिला महासचिव बने।

आशीष गुप्ता कोरबा जिले के साथ वार्ड में भी काफी लोकप्रिय है, आशीष गुप्ता के पार्षद चुनाव लडने की बात से वार्ड में उनके चाहने वालो में खुशी की लहर है|

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...