महाकुंभ मेला के लिए चलेंगी दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ मेला के लिए चलेंगी दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें पांच फेरों के लिए चलाएगा। इसकी समय सारणी जारी हो गई है। रेलवे की ओर से जारी समय सारणी के मुताबिक ट्रेन नंबर 05312 काठगोदाम-झूसी एक्सप्रेस काठगोदाम से 12 और 27 जनवरी, एक, दस चौबीस फरवरी को 13:50 बजे चलकर भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत से 18:10, पूरनपुर से 19:14 बजे छूटकर मैलानी 20:05 पहुंचेगी। 20:15 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे झूसी पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 05311 झूसी-गाठगोदाम एक्सप्रेस झूसी से 13 और 28 जनवरी, 02, 11, 25 फरवरी को 15:00 बजे चलकर मैलानी सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी और मैलानी से 06:30 बजे चलकर काठगोदाम 13:55 बजे पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन नंबर 05314 कासगंज-झूसी एक्सप्रेस कासगंज से 12 और 27 जनवरी, 01, 10, 24 फरवरी को 19:50 बजे चलकर बरेली जंक्शन होते हुए पीलीभीत से 23:40 बजे, पूरनपुर से 00:45 बजे चलकर मैलानी 01:45 बजे पहुंचेगी। 01:55 बजे छूटकर 17:45 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05313 झूसी-कासगंज एक्सप्रेस झूसी से 13 और 28 जनवरी, 02, 11, 25 फरवरी को 19:45 बजे छूटकर 11:50 बजे मैलानी पहुंचेगी और मैलानी से 11:55 बजे छूटकर 18:00 बजे कासगंज पहुंचेगी।

महाकुंभ मेला के लिए चलाई गईं दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गोला, लखीमपुर में नहीं रहेगा। मैलानी से प्रस्थान करने के बाद अगला ठहराव सीतापुर होगा। इस कारण जिले से कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को मैलानी आकर ट्रेन पकड़ना होगा।