जीआरपी पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • बेरोजगार युवकों ने वाहन चोरी को बनाया अपना धंधा

चोरी किए हुए वाहन को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास कबाड़ खाने में छुपाया करते थे

गोरखपुर । जीआरपी पुलिस ने एक ऐसी वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो चोरी किया गए वाहन को कूड़े के ढेर में छुपाया करते थे और बाद में उसका नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच दिया करते थे इतना ही नहीं चोरी किए हुए वाहन के पार्ट्स को भी बेचकर उसे वारा न्यारा कर दिया करते थे। घटना का खुलासा एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने किया उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी में इनका सरगना आशीष सोनकर है जो अपने साथी शिवेंद्र जायसवाल और बिट्टू सोनकर के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे । तीनों आरोपी चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि तीन से चार महीने पहले से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे गोरखपुर रेलवे स्टेशन या भीड़भाड़ वाली जगह पर मौका पाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे और चोरी किया वहान को प्लेटफार्म नंबर 9 के पास एमआरएफ सेंटर जहां पर कूड़ा फेंका जाता है वहीं पर छुपा दिया करते थे और मौका देखकर गाड़ी का नंबर प्लेट बदला कर वहान बेच दिया करते थे इनका संपर्क मोटरसाइकिल मैकेनिक से भी होता है जो चोरी किए वाहन के पार्ट्स को अच्छे दामों पर बेच देते थे,पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह चोरी किया गए वहान को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भी बेचने का काम करते थे फिलहाल पुलिस ने उनके पास से चोरी किए हुए 6 मोटरसाइकिल देसी तमंचा और 12 बोर का कारतूस बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लख रुपए है । एसपी संजय कुमार मीणा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह उपनिरीक्षक नितेश सिंह उप निरीक्षक राजीव सिंह हेड कांस्टेबल कमल सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।