गांव की लड़की को अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा, निकल गई सारी मजनूगिरी, अब जेल में होगी नये साल की पार्टी

चंदौली। नौगढ़ तहसील में नए साल का जश्न एक मजनू के लिए कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 वर्षीय सूरज नामक युवक को अपनी हरकतों का खामियाजा जेल जाकर भुगतना पड़ा। नए साल का जश्न मनाने की जगह अब जेल की हवा खानी पड़ेगी।


सोनभद्र निवासी सूरज, जो खुद को आशिक समझता था। वह कई दिनों से गांव की एक किशोरी को लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पहले तो परिजनों ने बदनामी के डर से मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन जब मजनू की हरकतें बढ़ती गईं और उसने नए साल के लिए 31 दिसंबर को भी अश्लील संदेश भेजा, तो पानी सिर से ऊपर चला गया। आखिरकार, परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और सबूत के तौर पर आरोपी के भेजे हुए मैसेज पुलिस को दिखाए।


चकरघट्टा थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। मंगलवार की दोपहर पुलिस टीम ने आरोपी को चकरघट्टा गांव के एक बस्ती से धर दबोचा। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई ने न केवल किशोरी को न्याय दिलाया बल्कि समाज में एक सख्त संदेश भी दिया कि ऐसे "मजनू" अब ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगे।