सहसवान निवासी ईमानदार तेज तर्रार एडवोकेट रोशन यासीन नक़वी उर्फ गुड्डू भाई फिर एक बार अपनी इमानदारी और वकालत की दलील से डकैती के आरोपियों को वा इज्जत बरी कराया

रिपोर्ट मोहम्मद तारिक संवाददाता

जिला बदायूं

9634203086

बदायूं जिले के नगर पालिका परिषद सहसवान निवासी ईमानदार तेज तर्रार एडवोकेट रोशन यासीन नक़वी उर्फ गुड्डू भाई फिर एक बार अपनी इमानदारी और वकालत की दलील देते हुए स्पेशल डकैती कोर्ट में चल रहे मुकद्दमे में चार अभियुक्तों को डकैती के मुकद्दमें में वा इज्जत बरी कराया चारों अभियुक्त थाना सहसवान क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर निवासी पूर्व प्रधान नईमुद्दीन फहीम तौसीफ व मुन्ने को धारा 395 में स्पेशल डकैती कोर्ट ने सभी आरोपियों को वा इज्जत बरी कर दिया जिसके बाद एडवोकेट रोशन यासीन नक़वी उर्फ गुड्डू भाई को मौके पर उपस्थित जज व वकीलो ने बहुत बहुत मुबारक देते हुए दुआओ से नवाजा वही पर कोर्ट से वा इज्जत बरी हुए लोगों ने एडवोकेट गुड्डू भाई का कोर्ट से निकलते ही फूल मालाओं से स्वागत किया और गले मिले मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया