कांकेर में श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा का भव्य शुभारंभ

कांकेर, छत्तीसगढ़ - आज कांकेर में श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकालकर कांकेर के जनमानस ने इस आयोजन की शुरुआत की।

इस कथा का वाचन हिमांशु कृष्ण भारद्वाज वृंदावन वाले करेंगे, जो आज से 6 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन में भाजपा के विधायक श्री आसाराम नेताम, श्री भारत मटियारा, श्री हलधर साहू, श्री अशोक राठी, श्री दिलीप पटेल, श्री अशोक वालेचा, आदि नागरिक सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर कलश यात्रा नगर में निकालकर शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन कांकेर के लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जिसमें वे श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले सकते हैं और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

इस आयोजन के आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन कांकेर के लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जिसमें वे श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले सकते हैं और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।