मुरादाबाद में दो मंजिला घर में लगी आग दमकल कर्मियों ने कई लोगों का बचाया एक की मौत

मुरादाबाद में दो मंजिला घर में लगी आगः जलकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत, दमकल कर्मियों ने कई लोगों का बचाया

मुरादाबाद के बुद्धिविहार इलाके की दो मंजिला घर में आग लग गई। घर में मौजूद रिटायर्ड बैंक मैनेजर की जलकर मौत हो गई। वहीं घर के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कई लोगों को बाहर सुरक्षित बचा लिया है। घर की निचली मंजिल में भरे धुंए के चलते एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

शुक्रवार को रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुधीर कुमार अग्रवाल घर पर मौजूद थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई। इससे पहले वह कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। वह बाहर नहीं निकल सके इससे उनकी जलकर मौत हो गई। घटना थाना मझौला क्षेत्र के बुद्धिविहार इलाके की है।