युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते  फांसी लगाकर दी जान

युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर दी जान

इटावा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वैरून कटरा साहब खां निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आज सुबह बृहस्पितवार को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। जिसकी सूचना परिजनांे ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के मुताबिक वैरून कटरा साहब खां निवासी युवक रितिक पुत्र सत्यवीर उम्र 24 साल ने प्रेम प्रसंग के चलते घर पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। लोगांें के मुताबिक मृतक युवक मोबाइल से किसी लड़की से बात कर रहा था बात करते ही उसने फांसी लगा लेने की बात कही तभी उसने घर में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। प्रेमिका भी भागी दौड़ी प्रेमी के घर आई जब तक वह फांसी लगा चुका था। मुहल्लेवालों ने प्रेमिका की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। युवती जुगरामऊ थाना फ्रंेडस कालोनी की रहने वाली बताई जाती है। मृतक डिग्री कालेज में बीए का छात्र था और एनसीसी की तैयारी कर रहा था वहीं बसअड्डे के सामने प्रताप रेस्टोरंेट मंे नौकरी भी करता था। मृतक की तीन बहनंे थी और पिता राज्यमिस्त्री का काम करता थे। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन व मुहल्ले में हाहाकार मचा।