पीलीभीत के विवेक बने आईईएस, आप जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने घर पहुंचकर दी बधाई

पीलीभीत। बीसलपुर के विवेक कुमार ने आईएईएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र ही नही बल्कि जनपद के नाम रोशन किया आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने उनके गांव स्थित घर भेंनपुरा पहुंचकर बधाई दी।
बीसलपुर विधानसभा के भेंनपुरा निवासी विवेक कुमार ने संघ लोक सेवा परीक्षा 2024 की भारतीय अभियंत्रण सेवा में चयनित होकर अपने परिवार ही नही बल्कि क्षेत्र और जिले का नाम रौशन किया है।
विवेक कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा भेंनपुरा जूनियर विद्यालय से की, माध्यमिक परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पीलीभीत से की जेईई की तैयारी कोटा (राजस्थान) से की। 2016-2020 में हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। 2020 से घर पर ही रहकर आईएस की तैयारी प्रारंभ की। 2023 में आईआईटी कानपुर से सॉलिड मैकेनिक्स एंड डिजाइन में एमटेक जॉइन किया। एमटेक के साथ -साथ आईएस की तैयारी शुरू की। जुलाई 2024 से एनटीपीसी में सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में आईओसीएल मर चयन हुआ।
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में भारतीय अभियंत्रण सेवा के लिए चयन हुआ। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने विवेक कुमार के घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अध्ययनरत छात्रों को विवेक से प्रेरणा लेने को कहा।
बधाई देने वालो में पूर्व प्रधान गोपाल, इंद्रजीत, नोखेलाल, शोहित, जितेंद्र, हरिओम, विपिन आदि सैकड़ो लोग उनके आवास पर मौजूद रहे।