कटड़ा ठंड में हुआ इजाफा श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी

ठंड में हुआ इजाफा श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी

कटड़ा। धर्मनगरी सहित भवन में वीरवार दोपहर बाद बादल छाने और शाम को मौसम ठंडा रहा। इसके बावजूद कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हेलिकॉप्टर सहित बैटरी कार व रोपवे सेवा जारी रही। वीरवार शाम छह बजे तक 13 हजार के करीब श्रद्धालु दरबार की ओर रवाना हो चुके थे।

वहीं पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 15 हजार 600 के करीब श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने गए थे। वीरवार को शाम छह बजे तक 13 हजार के करीब रवाना हो चुके थेे। वही भवन से मिली जानकारी के अनुसार ठंडी हवाएं लगातार चलने के बाद रात मौसम काफी ठंडा रहा। श्रद्धालुओं से अपील है कि अपने बच्चों सहित गर्म कपड़े लेकर ही भवन की ओर चढ़ाई करें और मार्ग पर बच्चों को अपने साथ ही रखें।