फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया अमृतसर पठानकोट के बीच ट्रेन रद्द

फिरोजपुर मंडल में दीनानगर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के अमृतसर पठानकोट के बीच 6 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच चार गाड़ियों को रद् कर दिया गया है और साथ ही एक ट्रेन को पुनर्निर्धारण/नियमन से चलाया जाएगा, यह जानकारी फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने दी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 06936 पठानकोट-वेरका
  • 06935 वेरका पठानकोट
  • 14634 पठानकोट अमृतसर
  • 04695 अमृतसर पठानकोट

पुनर्निर्धारण/नियमन

  • 06933 अमृतसर पठानकोट