चेन्नई की युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ा, अब दे रहा धमकी

फतेहगंज पश्चिमी चेन्नई की युवती ने बरेली के एक युवक के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे शिकायत की है पीड़िता ने वहां से कुछ वीडियो भी वायरल किए है। जिसमे उसने बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और फिर गर्भवती होने पर छोड़ देने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि अब वो फिर बरेली आकर पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करेगी। आपको बता दे कि थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव का शादीशुदा युवक का चेन्नई की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई। व्हाट्सएप पर प्यार होने के बाद दोनों ने साथ रहने की कसम खाई। युवक ने प्रेमिका के घर जाकर मांग भरकर शादी की। शादी के बाद संबंध बनाए और जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई तब एक साल बाद वह युवती को छोड़कर घर भाग आया। उसके बाद युवती उसकी तलाश मे 19 नवंबर को युवक के घर पहुंच गई तो पता चला कि वह शादीशुदा है। उसके बच्चे है। आरोप है परिजनों के द्वारा धमकाने पर युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था। बात नही बनने पर युवती से लिखवाकर बाद मे उसे छो दिया । उसको अब अपनी संता को पिता के नाम देने की चिंता है पीड़िता ने बताया कि आरोपी क उसके परिजन लगातार उसे धमक दे रहे है। वीडियो जारी कर क कि अगर न्याय नही मिला तो व जान दे देगी। आगे बताया उसकी अभी तक न तो दिल्ली औ न ही बरेली के फतेहगंज पश्चि मे मुकदमा दर्ज हुआ है। वह न्या के लिए दर-दर भटक रही है। व महिला ने राष्ट्रीय मानवाधिक आयोग दिल्ली राष्ट्रीय महि आयोग दिल्ली कमिश्नर दिल् सहित चेन्नई दिल्ली व फतेहगं पश्चिमी के थाना प्रभारीयों को प लिखकर आरोपी के खिला कार्रवाई की मांग की है। व महिला इसी माह बरेली आक पुलिस अधिकारियों से मिलक न्याय की गुहार लगाएगी । ।