हरियाणा में मजदूरी करने गए युवक की एक्सीडेंट में मौत

पीलीभीत।पानीपत मजदूरी करने गए एक युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया वहीं परिवार के मुखिया की मौत से दीपावली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई है सुबह हरियाणा पुलिस युवक का शव लेकर गांव पहुंची।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगमियां निवासी राजकुमार -25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सत्यपाल अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए हरियाणा के पानीपत में रहकर मजदूरी कर रहा था मंगलवार को वह बाजार में खरीदारी करने गया था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा पोस्टमार्टम संपन्न होने के बाद हरियाणा पुलिस शव लेकर गांव पहुंची सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया माता भारती देवी का रो रोकर बुरा हाल है मृतक राजकुमार परिवार में सबसे बड़ा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था पिता सत्यपाल की बीमारी से तीन साल पहले मौत हो चुकी है परिवार का पालन पोषण करने के लिए हरियाणा के पानीपत में रहकर मजदूरी कर रहा था सुबह घर वापस आने से पहले बाजार में खरीदारी करने गया था तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी मौत हो गई।