मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मूर्ति  श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से किया स्वागत

कुशीनगर जटहां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरनही में मुसलमानों के द्वारा पेश की गई गंगा जमुना तहजीब की मिसाल आज पडरौना से हिरनही आ रही लक्ष्मी प्रतिमा पुलिस कर्मी द्वारा उपस्थित तरह का स्थापना स्थल तक सकुशल पहुंचाया इसी क्रम में थाना जटहा बाजार क्षेत्र के हिरनहीं गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे का परिचय देते हुए मूर्ति ले जा रहे आयोजकों पर फूल बरसाए गुलाब का फूल देकर किया स्वागत प्रतिमा स्थापित के दौरान जटहा बाजार थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी उप निरीक्षक अनिल शर्मा कांस्टेबल विश्वजीत राय कॉन्स्टेबल विनय कुमार सहित इस आयोजन में ग्राम सभा के अकलू अंसारी कासिम अली मुस्ताक अंसारी पूर्व ग्राम प्रधान यूसुफ सहित शाहिद क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे