26 वीं मण्डलीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के समापन पर खिलाडियों, अतिथियों का सम्मान रंगा,रंग कार्यक्रम के साथ हुआ

26 वीं मण्डलीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के समापन पर खिलाडियों, अतिथियों का सम्मान रंगा,रंग कार्यक्रम के साथ हुआ-ओवर आल चैंपियन बना मीरजपुर- तीन दिवसीय मण्डलीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष,डॉ. संतोष सिंह,प्रधानाचार्य,इण्टर कॉलेज,बरेवां रहे,मुख्य अतिथि का स्वागत,प्रबंधक,समर जीत सिंह, प्रधानाचार्य, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु व उपाध्यक्ष, डॉ.नील रतन सिंह ने अंगवस्त्रम,मोमेंटो,कैप व पॉइंसेटिया पौध भेंट कर किया गया,सभी खिलाड़ियों को मेडल,निर्णायकों को बैग,कैप,मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व रघुबर प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदत्त चाभी का गुच्छा प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर ई. डी. एन. सिंह,सुरेश चन्द्र सिंह,आदर्श इ. का. सुगापांख, राजकुमार सिंह कार्यक्रम का समापन शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजपुर के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। रैली का उद्घाटन, पूर्व उप शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए,दीप प्रज्ज्वलित करके किया था। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक,समर जीत सिंह ने अंगवस्त्रम प्रदान कर किया,रैली आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने रैली का प्रतीक चिन्ह,कैप व पॉइंसेटिया का पौध प्रदान कर किया।
रैली आयोजक
प्रधानाचार्य,ग्रीन गुरु जी ने रैली में आये हुए जनपद भदोही,मीरजपुर व सोनभद्र के सभी शारीरिक शिक्षक बंधुओ को रैली प्रतिक चिन्ह,मां विध्यवासिनी की प्रतिमा व चाभी का गुच्छा प्रदान कर किया।
प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन समापन के अवसर पर दिनभर प्रतियोगिता चलती रही जिसका परिणाम निम्न वत है, बालक वरिष्ठ वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आकाश कुमार बिंद भदोही प्रथम नितिन सिंह सोनभद्र द्वितीय व मनोज बिंद भदोही तृतीय स्थान पर रहे , 200 मीटर दौड़ में नितिन सिंह सोनभद्र ,मनोज बिंद भदोही व आकाश बिंद ,भदोही ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे इसी संवर्ग की 400 मीटर की दौड़ में मनोज बिंद प्रथम भदोही, धनेश पाल द्वितीय व लवकुश भदोही तृतीय स्थान पर रहे ,800 मीटर के दौड़ में निलेश यादव भदोही, दीपक राय मीरजापुर, धनेश पाल मीरजपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, ,1500 मीटर दौड़ में दीपक राय मीरजापुर, प्रथम, अरविंद यादव मीरजापुर द्वितीय व आजाद, भदोही तृतीय स्थान पर रहे ,300 मीटर की दौड़ में निलेश यादव भदोही प्रथम दीपक राय मीरजापुर द्वितीय व आजाद भदोही तृतीय स्थान पर रहे , पद चाल में पंकज उपाध्याय भदोही ,निखिल सोनभद्र व अजय यादव मीरजापुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। क्रॉस कंट्री रेस में निलेश भदोही प्रथम ,अरविंद यादव मीरजापुर द्वितीय व मोनू मीरजापुर तृतीय स्थान पर रहे,लंबी कूद में प्रशांत मौर्य मीरजपुर प्रथम ,शौर्य कुमार यादव भदोही द्वितीय व विकाश प्रजापति सोनभद्र तृतीय स्थान पर रहे , ऊंची कूद में रुद्र पांडे भदोही ,अमित पाल भदोही व कमलेश कुमार सोनभद्र क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ,त्रिकूद में प्रशांत मौर्य मिर्जापुर, विकाश मिर्जापुर व अवधेश बिंद भदोही क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, बॉस कूद में शिवम् मौर्य भदोही प्रथम, प्रीतम यादव मीरजापुर द्वितीय व अमन पाल भदोही तृतीय स्थान पर रहे,गोला फेक में आकाश,भदोही,प्रथम, प्रिंस,सोनभद्र,द्वितीय व सुमित यादव,मीरजपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,डिस्कस थ्रो में अभय शुक्ल,मीरजपुर,गोकुल राज बिंद, मीरजपुर व जय प्रकाश यादव ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओवर आल चैम्पियन मीरजपुर जनपद रहा।