समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद मा0 आदित्य यादव जी कल दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ तथा जनपद सम्भल की विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को स


समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद मा0 आदित्य यादव जी कल दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ तथा जनपद सम्भल की विधानसभा क्षेत्र चन्दौसी की नगर पालिका परिषद बहजोई पंहुच रहे है।
इसके अन्तर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के अन्तर्गत मौहल्ला न0-3 बिल्सी में श्री रियाज अंसारी के नातिन के निधनोपरान्त उनके घर जाकर परिजनों से शोक संवदेना व्यक्त करेंग, अपरान्ह 12.00 बजे विधानसभा क्षेत्र चन्दौसी की नगर पालिका परिषद बहजोई जनपद सम्भल में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के करीब 90 से ज्यादा मकानों को खाली कराने के आदेश हुए है। इस पर पीडित परिवारों से मुलाकात करेगें, दोपहर 2.00 बजे विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर के अन्तर्गत ग्राम दिनौरा में श्री मुगीस अहमद जी के यहां निजी कार्यक्रम में रहेंगे, दोपहर 3.00 बजे ग्राम तरफरी में श्री नवनीत यादव जी के छोटे भाई के निधनोपरान्त उनके घर जाकर परिजनों से शोक संवदेना व्यक्त करेंगे तत्पश्चात् सायं 4.00 बजे विधानसभा क्षेत्र सहसवान के ग्राम भमोरी में श्री विजेन्द्र यादव के पिता के निधनोपरान्त उनके घर जाकर परिजनों से शोक संवदेना व्यक्त करेगें।