आम आदमी पार्टी के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर कौशल कुमार वर्मा मनोनीत

पीलीभीत। आम आदमी पार्टी पीलीभीत द्वारा युवा इकाई जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रस्तावित संगठन के कर्मठ संघर्षशील कार्यकता कौशल कुमार वर्मा जी के नाम पर यूथ विंग प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मुहर लग गई। जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि कौशल जी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर क्रांतिकारी बधाई।
पिछले कई वर्षों से कौशल वर्मा आम आदमी पार्टी से जुड़कर अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिये संघर्षरत है एवं अमरिया ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और पिछली जिम्मेदारीयो का बखूबी ईमानदारी से निर्वहन करना देखते हुए पार्टी ने कौशल वर्मा जी की जिम्मेदारी बढाते हुए युवा इकाई के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोंपी है।