अम्बाला मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर किया गया “रेल चौपाल” का आयोजन किया गया

अम्बाला मण्डल उत्तर रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशनों पर रेलयात्रियों की स्वच्छ एवं सुविधाजनक यात्रा हेतु SpecialCampaign4.0 के तहत गहन सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को रेलवे परिसर, पब्लिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने एवं दैनिक जीवन में साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में आज अम्बाला मण्डल के सरहिंद जंक्शन एवं धूरी जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपालका आयोजन किया गया, जिसके तहत रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रेल चौपाल में रेलकर्मियों द्वारा, यात्रियों के बीच जाकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों, ट्रेन, शौचालयों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता एवं गीले एवं सूखे कचरे का निपटान सदैव कूड़ेदान में करने के लिए जागरूक किया गया। सरहिंद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल कार्यक्रम के आयोजन में स्टेशन अधीक्षक सरहिंद,अशोक कुमार, CHI/सरहिंद,संजीव कुमार, CMI/सरहिंद,राकेश मल्होत्रा व अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे तथा धूरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल कार्यक्रम के आयोजन में स्टेशन अधीक्षक/धूरी,राजेश चड्ढा, CHI/धूरी,धरमपाल सिंह, CMI/धूरी,मनप्रीत सिंह व अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

नवीन कुमार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक