कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने का किया गया विरोध

फ़िरोज़ाबाद।मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप बनारस में डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लेकर खड़े थे जिन पर लिखा था स्टेडियम का नाम पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम पर करो, महापुरुषों के प्रतिष्ठानों का नाम मत बदलो आदि। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि आज हम सभी लोग महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी दे रहे हैं। जिसमें हमने मांग की है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा काशी में डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम से जो स्पोर्ट्स स्टेडियम था उसका आधुनिकरण करने के बाद स्वयं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उसका नाम हटा दिया गया है।इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जिस प्रकार से गुजरात में सरदार पटेल जी के नाम पर जो स्टेडियम था उसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिए गए था। उसी प्रकार से काशी में स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है।हम सभी कांग्रेस जन महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन करते हैं कि विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बनारस के प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया। उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानन्द जी का नाम हटा दिया गया जो कि काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। डॉक्टर संपूर्णानंद जी जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का अपमान ही नहीं बल्कि काशी की विधिवत आचार्य परंपरा और सत्य, त्याग नैतिक मूल्य, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति का प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी घोर अपमान है। महामहिम महोदय आपसे निवेदन है कि प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किऐ गए बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटवाने के इस गलत कार्य एवं उससे काशी के लाखों लोगों को जो दुख हुआ है इसका संज्ञान लें और सम्पूर्णानन्द स्टेडियम का नाम फिर से बहाल किए जाने का निर्देश दें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसे एक आंदोलन बनाने का कार्य करेगी।प्रदर्शन के दौरान मनोज भटेले, राम शंकर राजोरिया, संत कुमार, मानसिंह दिवाकर, अनिल जाटव,जगदीश वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे।