एसपी झांसी का तंदूरी दरबार पर हुआ आगमन

जौनपुर यूपी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस अजीत कुमार सिन्हा आज अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध तंदूरी दरबार पहुंचे जहां तंदूरी दरबार के संचालक आरिफ खान और शहनवाज मंजूर ने बुके देकर अजीत सिंह का स्वागत किया इस दौरान उन्होंने जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब और इतिहास पर चर्चा की

गौर तलब रहे कि आईपीएस अजीत कुमार सिन्हा मूल रूप से जौनपुर के कलीचाबाद मोहल्ला निवासी हैं,और फिलहाल झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं,श्री सिन्हा को उर्दू भाषा से बड़ा लगाव है और इस्लाम धर्म का भी बड़ा ज्ञान है,बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार क़ुरआन की आयतों का अनुवाद कर मिसालें दी,श्री सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को भी उर्दू भाषा सिखाई है और उन्हें शेर व शायरी का भी बड़ा शौक है।

विश्व विख्यात मशहूर नौजवान शायर अम्मार इकबाल जो कि जौनपुर शहर से हैं श्री सिन्हा उनकी शायरी के बड़े कायल हैं,इस मौके पर श्री सिन्हा ने तंदूरी दरबार के टेस्ट की तारीफ की।