भ्रष्ट लेखपाल पर शीघ्र संज्ञान ग्रहण करें जिलाधिकारी

प्रयागराज के तहसील फूलपुर में तैनात लेखपाल विवेक कुमार का चार हजार रुपये घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है मालूम हो कि यह लेखपाल पहले ग्राम पंचायत परमानन्दपुर में तैनात था व राजस्व ग्राम गोबर्धनपुर के गाटा संख्या 126 चक मार्ग पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर चुके नन्हे लाल तिवारी को बचाने के लिए बगैर कोई पैमाइश बगल में खाली एससी की भूमिधरी को रास्ता लिख दिया मजे की बात यह की आवेदक को सूचित भी नही किया कि हम जांच में आए हैं और रिपोर्ट में लिखा उभय पक्ष के सामने पैमाइश ऐसे लोगों के कारण न सिर्फ किसान लुट रहे हैं बल्कि अनाचार को बढ़ावा मिल रहा है व सरकार बदनाम हो रही है |