हिंदी हमारे देश के माथे पर गर्व की बिंदी-डॉक्टर बीना तिवारी

एसजेएस में मनाया गया हिंदी दिवस

रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने कहा कि हिंदी हमारे देश के माथे पर गर्व की बिंदी है और हमे अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए।उन्होंने छात्र-छात्राओं से हिंदी को समृद्ध बनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार हो रहा है।लोग हिंदी भाषा में रुचि ले रहे हैं यह हिंदी भाषा की लोकप्रियता ही है कि विदेश में भी हिंदी पढ़ाई जा रही है।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुई।पंडित नवल किशोर मिश्र ने मंत्र पुष्पांजलि का पाठ किया।कार्यक्रम में कक्षा आठ की छात्रा नंदिका सिंह ने हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे।इसके बाद जूनियर विंग के बच्चों ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।नृत्य के बाद छात्र-छात्राओं ने एक समूह गान की प्रस्तुति दी। हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने महादेवी वर्मा, हरिबंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे कवियों का रोल प्ले प्रस्तुत किया।कक्षा सात की छात्रा अनिका सिंह ने हिंदी दिवस पर भाषण की प्रस्तुति दी।इसके बाद कक्षा नौ के बच्चों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आशा मैडम ने हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा दस के छात्र अन्यतम कृष्णा और छात्रा आर्या सिंह ने किया। कार्यक्रम की जानकारी एसजेएस जन संपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने दी।