चंदौसी गणेश चौथ मेले को ध्यान में रखते हुए 16 रेल गाड़ियों में विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे

मुरादाबाद।उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मंडल के चंदौसी में 5 सितंबर से 25 सितंबर तक भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले गणेश चौथ मेले को ध्यान में रखते हुए 16 रेल गाड़ियों में विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।सीनियर डीसीएम ने बताया कि 5 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 04361 हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर 04363 हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर 04360 ऋषिकेश चंदौसी पैसेंजर 04362 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर में तीन-तीन सामान्य अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 04376 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस 04378 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस 04375 अलीगढ़ बरेली एक्सप्रेस 04377 अलीगढ़ बरेली एक्सप्रेस में 5 सितंबर से 25 सितंबर के बीच दो-दो सामान्य अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलगाड़ी संख्या 04334 नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर 04394 गजरौला अलीगढ़ पैसेंजर 04358 नजीबाबाद मुरादाबाद पैसेंजर 04357 मुरादाबाद नजीबाबाद पैसेंजर में 5 सितंबर से 25 सितंबर के बीच एक-एक सामान्य अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 04364 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर व 04359 चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर में 6 सितंबर से 26 सितंबर तक तीन- तीन सामान्य अतिरिक्त कोच, 04333 गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर और 04393 अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में 6 सितंबर से 26 सितंबर के बीच एक-एक सामान्य अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।