30हजार का रिश्वत लेते संयुक्त निदेशक कार्यालय का ऑडिटर गिरफ्तार

बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय के ऑडिटर को एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप मे कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ऑडिटर कालीबाड़ी का रहने वाला राकेश कुमार वर्मा ने जीपीएस और पेंशन दिलाने के नाम पर एक लाख 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी। कोतवाली बदायूं के मोहल्ला चौधरी सराय लालपुल मोड़ निवासी रुपेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम शिकायत की। आरोप था कि उनकी मां सरोज देवी नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज बदायूं में सेविका के पद से 31 दिसंबर 2023 को रिटायर हुई । जीपीएफ फंड और पेंशन के लिए बदांयू शिक्षा कार्यालय से पत्रावली बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय भेजी गयी थी कार्यालय का ऑडिटर राकेश वर्मा जीपीएफ फंड और पेंशन दिलाने के बदले 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार तय हुई थी। 30 हजार नकद रिश्वत लेते राकेश वर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पीछे वाले कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके मकान पर भी ले जाकर घर की तलाशी ली गई।लेकिन वहां कुछ नही मिला। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।।