मुरादाबाद मण्डल के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का  पुनर्निर्माण कर बनाया जायेगा

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कर बनाया जायेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन Iभारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के पुनर्विकास की परिकल्पना करती है।मुरादाबाद मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मण्डल का गति शक्ति यूनिट इस महत्वपूर्ण योजना पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक गति शक्ति यशवंत सिंह के दिशा निर्देशन में कार्य कर रहा है Iइस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'एक स्टेशन एक उत्पाद', बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं शामिल हैं।
इस योजना में इमारत में सुधार,स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, आवश्यकता के अनुसार टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और स्टेशन पर सिटी सेंटर का निर्माण शामिल है। दीर्घकालिक इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे के उन्नयन / आधुनिकीकरण के लिए 1309 स्टेशनों की पहचान की गई है। गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।गढ़मुक्तेश्वर एक प्राचीन स्थान है जिसका उल्लेख भागवत पुराण और महाभारत में मिलता है। ऐसे दावे हैं कि यह पांडवों की राजधानी प्राचीन हस्तिनापुर का हिस्सा था। शहर का नाम मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया गया है, जो देवी गंगा को समर्पित है, जिनकी वहां चार मंदिरों में पूजा की जाती है।