कई शिकायतों के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल पा रहा न्याय।

मऊरानीपुर विधायक के देवर पर गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप, तख्तियां लेकर पहुंचा पीड़ित परिवार।


जब नेता ही जनता को सताए तो आखिर जनता कहां जाए।

अब मऊरानीपुर विधायक के देवर पर नगर की जनता की जमीन हड़पने का लगा है आरोप।


तख्तियां लेकर न्याय मांगने झांसी पहुंचा पीड़ित परिवार।

झांसी = हमेशा से ही विवादों में रहने वाले मऊरानीपुर विधायक का परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में है, क्योंकि इस बार विधायक के व्यवसाई देवर पर गरीब की जमीन हड़पने का आरोप लगा है। दरअसल पहले नेता बनता था जनता की सेवा के लिए लेकिन अब बदलते परिवेश में नेताओं की नियत भी बदल चुकी है, पहले नेता अपनी जनता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है, और आज के नेता गरीबों का खून चूसकर पैसा कमाते हैं, अब जरा हाथों में तख्तियां लेकर खड़े इस परिवार को ही देख लीजिए जो झांसी जिलाधिकारी के पास विधायक के परिजन के खिलाफ कार्यवाही की आस लेकर यहां पहुंचे हैं। हालांकि पीड़ित पहले भी अपनी इस मांग को लेकर तहसील प्रशासन व पुलिस से कई बार न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अगर अगर आरोपी कोई आम आदमी होता तो शायद पुलिस या प्रशासन भी कार्यवाही की हिम्मत जुटा लेता, लेकिन यहां मामला थोड़ा पेचीदा है, क्योंकि आरोपी कोई आम आदमी नहीं बल्कि क्षेत्र के विधायक का देवर है, जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी है, पीड़ित का आरोप है कि विधायक के देवर ने उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा की हुई है। और जब पीड़ित अपनी जमीन पर जाता है तो उसे जानमाल की धमकी दी जाती है