आखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह दिवस मनाया गया

आज सहकार भारती द्वारा 70 वाँ आखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर के अवसर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का आयोजन निकट चौपाल में किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक हरदोई के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने विचार प्रकट किए। जिला अध्यक्ष वेकटेश्वर पाण्डेय ने स्वागत किया। एवं सहकार भारती के लखनऊ मंडल संयोजक अमित दीक्षित ने उद्देश्य व कार्ययोजना पर प्रकाश डाला । सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता व महेश महेश मिश्रा के संचालन मेे विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सुरेश कुमार जिला मंत्री, महेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, प्रदीप कुमार, कमलाकान्त, राहुल मिश्रा, सिद्वान्त ठाकुर, वैभव सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहें।