शारदा सहायक नहर पर खुले ज्वाइंट की वजह से दो घायल

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड स्थित मनीरामपुर शारदा सहायक नहर के पुल पर सड़क के बीच में खुले ज्वाइंट के कारण बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए। घटनास्थल पर मौजूद पीआरवी 1766 चालक लव कुश सिंह और दीवान विमलेंदु शुक्ला ने घायलों की मदद की और इलाज के लिए समय से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक घायल युवकों में सुमेर सिंह (42 वर्ष) , धर्मपाल सिंह (44 वर्ष) जो कि जल निगम में किसी ठेकेदारी संस्था में बताए जा रहे कार्यरत।क्षेत्र के तहसील निकट स्थित किसी भवन में किराए पर रहते हैं।ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल युवक सुमेर सिंह (करीब 42 वर्ष)को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।वहीं उक्त सड़क दुर्घटना के बाद चौराहे पर मौजूद पूर्व प्रधान इंद्रसेन सिंह ने कहा है कि मनीरामपुर शारदा सहायक नहर के पुल पर सड़क के बीच में बने ज्वाइंट खुल गए हैं। पुल के बीच में खुले हुए ज्वाइंट गड्ढे नुमा आकार ले चुके हैं, जिनकी वजह से आवागमन करने वाले वाहनों में अक्सर यहां दुर्घटना होती है।पीडब्ल्यूडी विभाग को इस पुल पर मरम्मत करनी चाहिए।नहर के आसपास सड़क किनारे लटके हुए पेड़ो की वजह से भी आए दिन हादसे होते रहते हैं।