पूज्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का  19 दिसंबर 2023 को होगा आगमन

अमेठी : जिला मुख्यालय गौरीगंज में 19 दिसम्बर 2023 को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्?गुरु शंकराचार्य ज्यौतिर्मठ (जोशी मठ, उत्तराखंड) स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 गौरीगंज आएंगे और यहां धर्मसभा करेंगे। शंकराचार्य जी 19 दिसंबर को गौरीगंज जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। पूज्य शंकराचार्य भगवान का रात्रि प्रवास जामों रोड़ स्थित राकेश ट्रेडर्स पर होगा। स्वामी श्री 19 दिसंबर को धर्मसभा को संबोधित करेंगे। चरण पादुका पूजन भी होगा। आयोजक राकेश तिवारी ने शंकराचार्य भगवान के स्वागत से लेकर, उनकी विदाई तक के कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के साथ बैठक की है। कार्यक्रम में गौरीगंज अमेठी जिले के तमाम गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधियों के अलावा शीर्ष अधिकारी भी पहुंचेंगे।

🚩शंकराचार्य के आगमन पर आयोजित होगा प्रवचन व धर्मसभा कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार

आयोजक राकेश तिवारी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को बताया कि जोशी मठ के धर्म सम्राट स्वामी श्री जगद्?गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी से गौरीगंज अमेठी आगमन व धर्मसभा हेतु समय मांगा था। उसी क्रम में दिनांक 7 अक्टूबर को मिले पत्र के मुताबिक शंकराचार्य का एक दिवसीय कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। 19 दिसंबर प्रातः आगमन होगा और 20 दिसंबर को प्रातः प्रस्थान होगा।

✍️पंजीकरण कराकर, श्रद्धालु कर सकेंगे खड़ाऊ दर्शन :-

पूज्यनीय शंकराचार्य की खड़ाऊ का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना होगा। परम श्रद्धा का प्रतीक खड़ाऊ को हाथों से छू सकेंगे। खड़ाऊ दर्शन के लिए आपाधापी न मचे, इस कारण पंजीकरण सिस्टम रहेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 1 दिसंबर से पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर बने कार्यालय पर शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार है। शंकराचार्य के आगमन से क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास है। कार्यक्रम के विषय में समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई।पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 के आगमन को लेकर योजना बनाते आयोजक राकेश तिवारी व आयोजन समिति के सदस्यों के बैठक में तय हुआ कि शंकराचार्य के आगमन से जुड़े सभी कार्यक्रम जामों रोड़ स्थित राकेश ट्रेडर्स पर ही विधिवत संपन्न कराए जाएंगे। 19 दिसंबर को शंकराचार्य करीब प्रातः 9.30 बजे गौरीगंज पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद पादुका पूजन होगा और उसके बाद धर्मसभा का आयोजन होगा। पूज्य शंकराचार्य, सभा में धर्म ज्ञान और उपदेश देंगे। धर्म की गहन शिक्षाओं को साझा करेंगे और आध्यात्मिक और दार्शनिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे। राकेश तिवारी ने कहा कि पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आगमन से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। राकेश तिवारी ने बताया कि रायबरेली रोड पर नगर पालिका परिषद की सीमा से पूज्य शंकराचार्य भगवान की अगवानी और स्वागत होगा। वाहनों के काफिले के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक गाजे बाजे के साथ लेकर आएंगे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, उसके लिए वॉलिंटियर और पुलिस प्रशासन की मदद लेंगे। धर्मसभा में स्वास्थ्य जांच शिविर, बुक स्टाल भी लगेगी। उन्होंने ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए पूरा शेड्यूल तैयार किया गया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने की प्रबल संभावना है, कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे. इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर एक पत्र भी सौंपेंगे। बैठक में मुख्य रूप से हरिकृष्ण तिवारी, गौरीगंज, श्रीकान्त तिवारी, शैलेश त्रिपाठी, विवेक तिवारी "गोल", अखिलेश पाण्डेय,हरिप्रसाद दूबे, प्रभात श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि, सूर्या तिवारी सोनू तिवारी आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

👉ब्यूरो चीफ, पूर्वांचल राज्य हिन्दी दैनिक अखबार, सुल्तानपुर एवं अम्बेडकरनगर

👉असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर