क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया छठ का महापर्व

रसड़ा (बलिया)क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया छठ का महापर्व गांव देहात कस्बा शहर के तालाब पोखरा सरोवर जलाशय के किनारे जगमगाते हुए नजर आए जीवन का संपूर्ण नजर छठ घाट पर देखने को मिला अस्त उदय दोनों की पूजा की गई भगवान सूर्य को डूबते समय भी अर्घ दिया गया और उगते समय भी अर्घ दिया गया महिलाएं यह छठ महापर्व बड़े ही निष्ठा के साथ निर्जला व्रत रखकर मानती पुत्र पुत्र प्राप्ति के लिए परिवार को हर तरह से संबंध करने के लिए मानते हैं बहुत सारी महिलाएं साष्टांग दंडवत करते हुए घाट पर गई बहुत परिवार गाजे बाजे के साथ छठ गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे और पूजा पाठ की। वही श्रीनाथ सरोवर रसडा़ पर अद्भुत नजारा देखने को मिला नगर पालिका के अध्यक्ष विनय शंकर द्वारा घाट की साफ सफाई लाइट की संपूर्ण व्यवस्था का इंतजाम किया गया था और ध्वनि विदारक यंत्रों से छठ गीत के साथ सुरक्षा के चेतावनी भी बताई जा रही थी कई समाजसेवी संगठन अपना टेंट लगाकर प्रचार करते हुए नजर आए उपस्थित जनों के बीच चाय पिलाते नजर आए क्षेत्र में महापर्व पर कोई अप्रिय घटना के सूचना नहीं मिली इस तरह से रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ दिया गया और सोमवार को उगते सूर्य को की प्रार्थना करते हुए अर्घ दिया गया इस प्रकार छठ का महापर्व संपन्न हुआ।