पराली जलाने को लेकर लेखपाल ने किसान के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवार खेड़ा गांव निवासी एक किसान के खिलाफ लेखपाल ने तहरीर देकर पराली जलाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष वर्मा के द्वारा कोतवाली बेनीगंज में दी गई लिखित शिकायती तहरीर अनुसार बेलवार खेड़ा मजरा कोरोकला गांव निवासी राजाराम पुत्र दीन दयाल ने 18 नवंबर की दोपहर में अपने संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या 1477 क्षे.1.0880 हैक्टेयर में भूमिधर सहखातेदार है। उसने अपने अंश की भूमि पर लगे धान के अवशेष (पराली) जला दी। जिसकी शासन द्वारा लोकेशन फोटो प्राप्त हुईं। तो वो मौके पर पहुंचे और छान बीन की इसके बाद कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (N.G.T) व उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के क्रम में फसल अवशेष अथवा पराली जलाना दंडनीय अपराध है। बेनीगंज पुलिस ने राजाराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं किसान राजाराम ने कहा कि किसी के द्वारा मेरे खेत में पड़ी परली में आग लगा दी गई होगी। मेरे द्वारा किसी प्रकार की कोई पराली नहीं जलाई गई है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि पराली जलाए जाने को लेकर लेखपाल की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जाएगी।