शासन के निर्देशों के क्रम में थानों में लगाये जा रहे समाधान दिवस में आए फरियादियों की जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतों का तहसील के कर्मचारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा

ब्रेकिंग?
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

शासन के निर्देशों के क्रम में थानों में लगाये जा रहे समाधान दिवस में आए फरियादियों की जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतों का तहसील के कर्मचारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है उचित समाधान।

थाना समाधान दिवस में दिए गए अनुसूचित जाति के किसान डालचंद के द्वारा शिकायत पत्र पर उसकी कृषि जमीन को हल्का लेखपाल के द्वारा तूताबंदी कर गांव के ही दबंग हरदयाल से कब्जा दिलाया गया था।

वहीं दबंग हरदयाल से जमीन का कब्जा लेकर अनुसूचित जाति के किसान डालचंद ने गेहूं की फसल को खेत में बोया।

दबंग प्रवृत्ति के हरदयाल ने ट्रैक्टर से अनुसूचित जाति के किसान की फसल को पलट कर खेत में भर दिया पानी।

इस संबंध में पीड़ित किसान डालचंद के द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर जहानाबाद पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए दोनों लोगों का कर दिया शांति भंग में चालान।

दबंग हरदयाल ने किसान को दी धमकी की अगर खेत में आया तो जान से मार दूंगा।

पीड़ित किसान डालचंद ने तहसीलदार सदर, उपजिलाधिकारी सदर के अलावा जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्ष्कार से लगाई दंबगों से जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार।

पीलीभीत सदर तहसील प्रशासन और हल्का लेखपाल रामस्वरूप और कानूनगो हुए हरदयाल नामक दबंग के सामने लाचार।

पीड़ित किसान आखिर किससे मांगे न्याय।

यूपी की योगी सरकार के द्वारा तहसील प्रशासन और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को थाना एवं तहसील समाधान दिवसों में आए जमीनी विवाद निपटाने के दिए गए हैं सख्त निर्देश।

मगर अपनी आदतों से मजबूर तहसील के अधिकारियों एवं हल्का लेखपालों की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रहा है जमीनी विवादों का समाधान।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रमपुरा मिश्र का मामला।