चोरी की  मोटरसाइकिल सहित चोर गिरफ्तार

रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत शनिवार 18 नवम्बर को थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा जगतपुर थाने पर पंजीकृत भादवि व थाना ऊंचाहार पर भादवि से संबंधित सचिन पुत्र सोहनलाल,लल्लन पुत्र स्व0 सूबेदार,कन्हैया लाल उर्फ पारले पुत्र रामराज निवासीगण ग्राम हेवतहा नेवढिया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स फर्जी नम्बर व हीरो स्पलेण्डर फर्जी नम्बर के साथ थाना क्षेत्र के बनिया पुरवा नवाबगंज के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।