लावारिस शव का चौहान गुट ने करवाया अंतिम संस्कार 

100 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार विसर्जन बाद हो चुका तेरहवीं संस्कार

रायबरेली।जनपद में लावारिस शवों के मिलने का सिलसिला जारी है, सलोन थाना क्षेत्र मे फिर एक अज्ञात लावारिस शव मिला जिसे पुलिस ने पीएम के बाद दो दिन परिजनों का इंतजार किया। जब कोई शव का वारिस नही आया। तो लिखित रूप से उसे चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष को सूचना दी गयी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलोन पुलिस ने लिखित तौर पर पीएन न.212630574 का० विजय कुमार Pno- 192631538, रपट न. 26 के आधार पर चौहान गुट टीम की सुपुर्दगी मे सौप दिया गया। जिसे विधि विधान से चौहान गुट ने उसका मुंशीगंज मे दाह संस्कार करवाया।अब तक 104 लावारिस शवों का चौहान गुट दाह संस्कार करवा चुका है।वही हाल ही मे 100 लावारिस शवों का दाह संस्कार व विसर्जन बाद उनका तेरहवीं संस्कार भी किया जा चुका। जनपद ही नहीं प्रदेश भर में अब चौहान गुट गरीबों का मसीहा बन चुका है।जिसकी चारों ओर सराहना भी हो रही है।वही जगह जगह इस कार्य के लिए चौहान गुट को सम्मानित भी किया जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो उमर संगठन मंत्री मो आरिफ, इम्तियाज खान, वसीम खान सहित अन्य मौजूद रहे।