पीसीआई अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस  

विज्ञान भवन में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

नई दिल्ली/रायबरेली।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विषय था "कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)"।मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनगड़ जी अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर व सूचना एवं प्रसारण व मत्स्य, पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री मंत्री डॉ0एल0 मुरुगन व मुख्य व्याख्याता के रूप में श्री अमिताभ कान्त(आई ए एस)ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।उक्त कार्यक्रम की जानकारी भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार ने दी।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य गण सहित पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।